जेपी नड्डा ने किया चुनावी शंखनाद | JP Nadda Road Show Shimla | Shimla News Today

2022-04-09 31

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को शिमला में रोड शो से चुनावी शंखनाद किया। नड्डा विधानसभा से पीटरहॉफ तक ओपन जीप में गए। सीएम जयराम ठाकुर भी ओपन जीप में साथ रहे। रोड शो में कार्यक्रम में पारंपरिक वेशभूषा का प्रदर्शन भी किया गया। 15 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ शिमला में नड्डा का स्वागत किया। चार राज्यों में जीत के बाद पहली बार नड्डा हिमाचल आए हैं। चुनावी जीत के बाद शिमला में नड्डा के सम्मान में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Videos similaires